इरफान अंसारी की बढ़ीं मुश्किलें, विवादित बयान पर सीता सोरेन की बेटियों ने SC-ST थाने में की शिकायत

News Update
1 Min Read

Sita Soren’s Daughters Complained in SC-ST Police Station: कैबिनेट मंत्री Dr. Irfan Ansari की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

दरअसल Sita Soren के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान के मामले में अब सोरेन की दोनों बेटियां जयश्री और विजयश्री सोरेन ने ST-SC थाने में मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इरफान अंसारी ने उनकी मां सीता सोरेन के प्रति अपमानजनक टिप्पणी (Derogatory Comment) की है और अब उनके साथ उनकी बहनों के लिए भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। शिकायत के समर्थन में थाने में एक फेसबुक लिंक और पेन ड्राइव भी साक्ष्य के रूप में सौंपे गए हैं।

Share This Article