रांची: रांची के इटकी थाना पुलिस ने चोरी के दो आरोपित मोहम्मद मुख्तार और सोनू अंसारी को गिरफ्तार किया है।
वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद मोहल्ला का रहने वाला है। इसके पास से चोरी का काला रंग का बजाज पल्सर बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 11 जनवरी को इटकी के बेलचांद टोली निवासी अरविंद कुमार केवट ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि इनके घर से बजाज पल्सर बाइक चोरी कर ली गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेड़ो डीएसपी रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चान्हो थाना क्षेत्र के बीजू पाड़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पास से अपराधी मोहम्मद मुख्तार को गिरफ्तार किया गया।
इसकी निशानदेही पर चोरी की गई बजाज पल्सर बाइक बरामद की गई। पूछताछ में मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि बाइक चोरी करने में सोनू अंसारी उर्फ इमरान भी उसके साथ शामिल था टीम ने सोनू अंसारी और इमरान को भी मामले में गिरफ्तार किया।