रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) वोकेशनल विषय के संबंध में शुक्रवार को एक आवश्यक सूचना परीक्षा वर्ष 2021 के लिए जारी किया है।
सूचना में कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर दिए जाने वाले आंतरिक अंकों की प्रविष्टि विद्यालय प्रधान द्वारा की जाएगी।
यदि असेसर के द्वारा उक्त विषय में अंक उपलब्ध कराया गया है तो उपलब्ध कराए गए अंकों की प्रविष्टि विद्यालय प्रधान करेंगे।
एक्सटर्नल असेसर के द्वारा उक्त विषय में अंक उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में उनके द्वारा प्रदत्त किए जाने वाले अंकों के बॉक्स में शून्य अंकों पूरी प्रविष्टि की जाएगी।