रांची: गुमला जिले में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान का रांची के मेडिका अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। घायल जवान का नाम विश्वजीत कुंभकार है। वह कोबरा बटालियन 203 का डॉग हैंडलर है।
जवान का इलाज डॉक्टर रुपेश, डॉक्टर खुशबू लाल, डॉ विशाल और डॉक्टर अंकुर के देखरेख में चल रहा है।
उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जवान के पूरे शरीर में चोट लगी है। जवान के पैर और चेहरे पर गहरी चोट लगी है।
इससे पूर्व जवान का गुमला में सीआरपीएफ के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए मेडिका भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मरवा जंगल में आईईडी विस्फोट में कोबरा का जवान विश्वजीत घायल हो गया था। उसे आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से खेल गांव लाया गया।
इसके बाद जवान को एंबुलेंस से मेडिका अस्पताल ले जाया गया । वह कोबरा बटालियन 203 का डॉग हैंडलर है।
वह नक्सल अभियान के दौरान सघन जांच में लगा था। जहां उसके डॉग को शक हुआ कि यहां पर आईईडी बम लगाए गए हैं और वह आईडी बम पर बैठ गया।
डॉग के बैठते ही जवान को शक हुआ और वह डॉग के पास जैसे ही गया बम ब्लास्ट हो गया। इसमें डॉग शहीद हो गया और जवान बुरी तरह से घायल हो गया।
उल्लेखनीय है कि भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव और रविंद्र गंझु अपनी सुरक्षा के लिए जंगलों में जगह-जगह पर ढाई-ढाई सौ ग्राम का आईईडी बम बिछा रखा है, ताकि पुलिस जब जंगल में घुसे तो आईईडी बम की चपेट में आ सके।
हाल के महीनों में लोहरदगा और गुमला जिले के जंगलो में आईईडी विस्फोट की पांच घटनाएं हुई हैं।
इसमें एक जवान और ग्रामीण की मौत हो गई थी, जबकि दो जवान और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए थे।