Jharcraft Expo Inaugurated: राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रविवार को Jharcraft Expo का उद्घाटन हुआ।
इस मौके पर उद्योग विभाग (Industry Department) के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, हथकरघा और रेशम उत्पादन निदेशक आकांशा रंजन, झारखंड माटीकला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु मोहन, और झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक कीर्तिश्री ने समारोह का उद्घाटन किया।
बताते चलें यह Expo 4 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें रेशम, कपास, ऊन, मिट्टी, लकड़ी, ढोकरा और लाह जैसी स्वदेशी सामग्रियों से बने उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
52 से अधिक आकर्षक स्टॉल
इस प्रदर्शनी में 52 से अधिक स्टाल शामिल हैं, जिनमें हाथ से बुने जामदानी, कांजीवरम, बनारस, इकत, चंदेरी, पश्मीना और कानी जैसे पारंपरिक भारतीय वस्त्रों का संग्रह प्रदर्शित किया गया है।
इसके अलावा, कांथा, जरदोजी, चिकनकारी और आरी जैसी बेहतरीन कढ़ाई की तकनीकों के साथ-साथ मधुबनी, कलमकारी, सोहराई, पैठकर, जादुपतिया और सौरा जैसी हाथ से बनाई गई चित्रकलाओं (Paintings) का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।