रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक 30 जून और एक जुलाई को आयोजित की गई है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मंगलवार को बताया कि यह बैठक सेमी वर्चुअल होगी।
30 जून को शाम पांच बजे से पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित है, जिसमें कार्यसमिति से संबंधित कार्यक्रमो की विस्तृत चर्चा की जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी दिलीप सैकिया, सह प्रभारी सुभाष सरकार, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा विशेष रूप से कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक चार सत्रों में होगी।
इसमें विगत दिनों प्रदेश में पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न सांगठनिक एवम आंदोलनात्मक कार्यक्रमो की चर्चा होगी।
इसमें सेवा ही संगठन के माध्यम से कोरोना के दूसरे चरण में कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्यों की भी चर्चा होगी।
राजनीतिक प्रस्ताव के माध्यम से मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां, कोरोना से निबटने में केंद्र सरकार के सार्थक प्रयासों, गरीबों, किसानों के कल्याण के कार्यों के साथ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान चलाने केलिये केंद्र सरकार का आभार किया जाएगा।
राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के साथ डेढ़ वर्षों में राज्य सरकार की हर मोर्चों पर हुई विफलता, व्याप्त भ्रष्टाचार, आदिवासी विरोधी सरकार पर चर्चा आदि के बाद सड़क से सदन तक जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलनं की रूप रेखा तैयार की जाएगी।
30 जून को हूल दिवस पर पार्टी के नेता विभिन्न स्थानों पर होंगे शामिल
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से 30 जून को हूल दिवस पर पूरे प्रदेश में 1000 आदिवासी गांव में कार्यक्रम आयोजित कर सिद्धू-कान्हो को श्रद्धांजलि अर्पित कर जीवन के संघर्षो को बताया जाएगा।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने बताया की भाजपा के सभी प्रमुख जनजाति नेता अलग अलग स्थानो पर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी प्रदेश कार्यालय, एसटी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद समीर उरांव ग्रामीण, सांसद सुनील सोरेन दुमका, पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी, मसलिया, पूर्व स्पीकर दिनेश उराँव गुमला पुसो सहित अन्य नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।