रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय रांची ने इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन विंग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आय का ब्यौरा मांगा है।
सूत्रों ने बताया कि पत्र में पंकज मिश्रा के आय के स्रोत और संपत्ति की जांच करने को भी कहा है।
इसके अलावा साहिबगंज एसपी को भेजे गए पत्र में ईडी ने पूछा है कि पंकज के खिलाफ कितने और किस तरह के मामले दर्ज हैं। इनका वर्तमान स्टेटस क्या है।
दूसरी ओर जहां राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी ने मानवाधिकार को भी पत्र लिखकर कहा है कि साहिबगंज और राज्य के दूसरे जिलों में पंकज के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, इसकी जानकारी दें।
ईडी ने अनुरंजन अशोक की शिकायत पर यह कदम उठाया है। 12 पन्नों की शिकायत पत्र में कहा गया है कि मिश्रा गैरकानूनी काम में तो शामिल हैं, और गैरकानूनी काम को राजनीतिक संरक्षण भी देते हैं।
ईडी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मंजूरी लेकर स्थानीय ईडी अफसरों ने ये सभी पत्र भेजे हैं। मामले में साहिबगंज एसपी से भी जानकारी मांगी गई है।
एसपी से मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ कितने और कैसे मामले दर्ज हैं।
इन मामलों का वर्तमान स्टेटस क्या है। कितने मामलों में चार्जशीट दायर है। सभी की जानकारी मांगी गयी है।