रांची: टीके की किल्लत से जूझ रहे झारखंड के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार काे काेविशील्ड के 2.13 लाख टीके झारखंड काे मिल गए हैं।
टीके की यह खेप बुधवार काे आना था लेकिन राज्य में कमी काे देखते हुए एक दिन पहले ही इसे भेज दिया गया।
स्टेट वेयर हाउस से ये टीके सभी जिलाें काे भेज दिए गए हैं। अब बुधवार से वैक्सिनेशन सामान्य ढंग से चलने की उम्मीद है।
गाैरतलब है कि टीके की कमी के कारण पिछले तीन दिनाें से टीकाकरण अभियान काफी धीमी गति से चल रहा था।
कई जिलाें में टीकाकरण केंद्र बंद हाे गए थे। रांची में भी एक-दाे सेंटर पर ही टीके लग रहे थे।
साेमवार काे राज्य भर में नाममात्र लाेगाें का ही वैक्सीनेशन हाे पाया था। सरकार के पास 45,275 टीके ही बचे थे।