रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नक्सली रामराई हांसदा का वॉइस सैंपल लेने के लिए स्पेशल कोर्ट में याचिका दाख़िल की है। कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के बाद किसी तरह का आदेश पारित करेगा।
सोमवार को एनआईए ने रांची एनआईए की विशेष अदालत में पिटीशन दायर कर कोर्ट से रामराई हांसदा का वॉइस सैंपल लेने की इजाजत मांगी है।
उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित पहाड़ी क्षेत्र में बीते चार मार्च को डायरेक्शनल लैंडमाइन विस्फोट में झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे।
इस मामले में टोकलो थाना में दर्ज केस के अनुसंधान के लिये एनआईए वॉइस सैम्पल लेना चाहती है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में रामराई हांसदा ने बताया कि नक्सली कमांडर अनल दा उर्फ पतिराम मांझी और महाराजा प्रमाणिक के कहने पर उसने अपने सहयोगियों के साथ पुलिस पर हमले के लिए डायरेक्शनल लैंडमाइन सड़क में प्लांट किया था।