रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की नई औद्योगिक एवं निवेश नीति को दिल्ली में भी लांच करेंगे, ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके।
सीएम दिल्ली में निवेशकों के साथ 27 और 28 अगस्त को बैठक करेंगे और राज्य की उद्योग नीति के आकर्षक प्रावधानों की जानकारी देकर निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव और उद्योग विभाग के अधिकारी भी रहेंगे। जानकारी के अनुसार, इनवेस्टर समिट के दौरान आदित्यपुर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सरकार यह भी बताएगी किऑटोमोबाइल-कंपोनेंट पर भी जोर दिया जा रहा है।
बता दें छह मार्च को मुख्यमंत्री ने देश के दिल्ली में स्टेक होल्डर कांफ्रेंस का आयोजन कर उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया था।