JMM and Congress candidates will contest elections on 70 seats: शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘India’ गठबंधन की Seat Sharing का फॉर्मूला तय किया गया।
मुख्यमंत्री Hemant Soren ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभी पहले चरण में यह बात तय हुई है कि राज्य की 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन में JMM और Congress के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
बची 11 सीटों पर अन्य सहयोगी लड़ेंगे। कुछ दिनों में यह भी तय कर लिया जाएगा कि कौन किस जगह से चुनाव लड़ेगा।
घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि JMM और Congress में 70 सीटों पर बंटवारा होगा। उसके बाद 11 सीटों पर राजद, माले और अन्य सहयोगी चुनाव लड़ेंगे।
माले और लेफ्ट पार्टी की भी होगी भूमिका
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको मालूम है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी गठबंधन अपने ताल ठोक रहे हैं।
चुनावी मैदान में जाने से पहले कौन कहां कैसे चुनाव लड़ेगा, इसपर आपकी जिज्ञासा बनी रहती है। हम ‘इंडिया’ गठबंधने के लोगों ने इस चुनाव को बेहद गंभीरता से लेते सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस चुनाव में जाने का निर्णय लिया है।
गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में जाने का निर्णय लिया है। इंडिया गठबंधन (India alliance) में 81 सीटों पर JMM, Congress, RJD व अन्य दल साथ हैं। गठबंधन में एक सहयोगी शामिल हो रहा है। लेफ्ट पार्टी की भी अब भूमिका होगी।