रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) चार वर्षों के लिए एक साथ होने वाली संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तैयारी में लग गया है।
आयोग ने कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद इस परीक्षा के आयोजन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगी है।
जेपीएससी ने उपायुक्तों को इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा केंद्रों तथा वहां अभ्यर्थियों के बैठने की क्षमता की पूरी जानकारी मांगी है।
आयोग के सचिव ने उपायुक्तों को पत्र भेजकर कहा है कि पूर्व में उनके द्वारा जो सूची भेजी गई थी ।
उनमें कुछ त्रुटियां है। उन्होंने उपायुक्त से संशोधित सूची देने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह परीक्षा इस साल दो मई को ही होने वाली थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।
अब जेपीएससी फिर से परीक्षा कराने की सभी तैयारियां कर रहा है, जिससे संक्रमण कम होने के साथ परीक्षा आयोजित की जा सके।