जुडको निदेशक रमेश कुमार ने कहा- निष्ठा के साथ विकास का कार्य करें

Digital News
1 Min Read

रांची: जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) रमेश कुमार ने कहा कि प्रोन्नति पाकर अपने विभाग वापस जाकर निष्ठा एवं लगन से कार्य करें। जिस तरह जुडको में मेहनत और लगन से कार्य किया उसी प्रकार पथ निर्माण भी कार्य करें।

कुमार गुरुवार को यह बातें जुडको के एजीएम सुशील कुमार एवं अखिलेश कुमार की विदाई के दौरान कही। विदाई समारोह का आयोजन जुडको के सभागार में किया गया।

परियोजना निदेशक ( प्रशासन ) अमरेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों एजीएम ने जुडको में महत्वपूर्ण कार्य किया है। अमरेंद्र कुमार ने दोनो एजीएम के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सुशील कुमार एवं अखिलेश कुमार की प्रतिनियुक्ति जुडको में पथ निर्माण से नगर विकास में की गयी थी। दोनों कार्यपालक अभियंता के पद से प्रभारी अधीक्षण अभियंता बनाये गये हैं।

अधीक्षण अभियंता बनाये जाने के साथ दोनो अभियंताओं की सेवा पथ निर्माण ने वापस ले ली है। इस अवसर पर रमेश कुमार ने सुशील कुमार को शाल ओढाकर सम्मनित किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

विकास विभाग के मुख्य अभियंता राजदेव सिंह ने अखिलेश कुमार को शाल ओढाकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक ( परिवहन ) वीरेंद्र कुमार ने अखिलेश कुमार और सुशील कुमार को बुके प्रदान किया।

Share This Article