जस्टिस उत्तम आनंद मौत मामला : आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट पहुंची CBI

Digital News
1 Min Read

धनबाद/रांची: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई CBI धनबाद कोर्ट पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार की अनुशंसा और झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश से सीबीआई जज उत्तम आनंद हत्याकांड की कर रही है।

इस हत्याकांड में गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को सीबीआई पूछताछ के लिए रिमांड पर लेना चाहती है।

बताया गया है कि सीबीआई आरोपितों की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के लिए भी अदालत में आवेदन दे सकती है।

उल्लेखनीय है कि जज मौत मामले के जांच की क्रम में सीबीआई एसपी विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बनी 20 सदस्यीय टीम गुरुवार से मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुरुवार को सीबीआई की टीम ने सर्किट हाउस में एसआईटी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीबीआई टीम के कुछ सदस्यों ने धनबाद थाना में केस से संबंधित कागजात एवं सबूतों की घंटो जांच की है।

Share This Article