विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा तय करेगी मंईयां सम्मान योजना, कल्पना ने…

0
18
Kalpana Murmu Soren
Advertisement

Mainiya Samman Yojana: गांडेय विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन (Kalpana Murmu Soren) ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना चुनाव (Mainiya Samman Yojana Election) की दशा व दिशा तय करेगी।

हमारी माता-बहनें इस बार विकास को चुनेगी। झारखंड की हेमंत सरकार ने 27 लाख लोगों को झारखंड निधि से पेंशन दी है। भाजपा के लोग अपनी नाकामी राज्य सरकार पर डाल देते हैं।

हिम्मत है तो पूरे देश में लागू करें सर्वजन पेंशन योजना

कल्पना सोरेन ने कहा कि हिम्मत है, तो पूरे देश में सर्वजन पेंशन (Sarvajan pension) लागू कर पेंशन की राशि एक हजार रुपये करें।

यहां के भाजपा साथियों के पास यह ताकत ही नहीं है कि आलाकमान से हमारा एक लाख 36 हजार करोड़ ला पायें।

कल्पना सोरेन जमीरा में प्रत्याशी बैजनाथ राम के समर्थन में सभा में बोल रही थीं।