रांची: आजादी के 75वें वर्ष पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए स्टॉल का शुभारंभ हुआ।
25 अगस्त तक चलने वाले स्टॉल का उद्घाटन खड़ी बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राखाल चंद्र बेसरा और रेलवे के एरिया मैनेजर विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के 75 रेलवे स्टेशन पर स्टॉल की शुरुआत की गई है जिसमें भारतीय रेलवे ने झारखंड के दो रेलवे स्टेशन यथा टाटानगर और धनबाद का चयन किया है। इस स्टॉल का मुख्य उद्देश्य लोगों तक खादी को पहुंचाना है।
इस अवसर पर राखाल चन्द्र बेसरा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसकी शुरुआत की गई है।
टाटानगर रेलवे स्टेशन में बोर्ड का पहला स्टाल है। इस स्टॉल में ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि खादी के वस्त्रों में 20 प्रतिशत और रेडीमेड एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में 25 प्रतिशत छूट है।
उन्होंने शहरवासियों से इसका लाभ उठाने की अपील की है। मौके पर विनोद कुमार ने कहा कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए जो भी सुविधा होगी इस स्टाल में मुहैया कराई जाएगी।
इस तरह के स्टाल की शुरुआत देश के और भी कई रेलवे स्टेशन में हो रही है। टाटानगर रेलवे स्टेशन का चुनाव होना गर्व की बात है।
इस अवसर पर भारतीय रेलवे की ओर से स्टेशन मैनेजर एचके बलमुचू, संतोष कुमार, शिवनारायण, सुनील कुमार, नीरू आदि उपस्थित थे।