छेड़खानी मामले में लापरवाही को लेकर नप गए कोतवाली थाना प्रभारी, DIG ने…

News Update
1 Min Read

Molestation Cases: एक स्कूल की नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले (Molestation Cases) में शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी Ranjit Kumar Sinha बुधवार को नप गए।

SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) की अनुशंसा के आधार पर यह कार्रवाई रांची रेंज के DIG अनूप बिरथरे ने की। DIG ने इससे संबंधित आदेश भी जारी किया है। रंजीत कुमार सिन्हा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जायेगी।

छह दिसंबर को घटी थी छात्रा के साथ घटना

इसके लिए उनसे पूरे मामले में विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया था कि छात्रा के साथ घटना छह दिसंबर को घटी थी।

इसे लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने सात दिसंबर को महिला थाना में शिकायत की थी। लेकिन, महिला थाना ने कोई कार्रवाई नहीं कर कोतवाली थाना में भेज दिया था

Share This Article