रांची: मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव में एक व्यक्ति के सिर पर मार कर हत्या करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।
मृतक की शिनाख्त बिरसा उरांव के रूप में की गई है। वह मजदूरी का काम करता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह ने बताया कि बिरसा उरांव अपनी पत्नी एवं बच्चों को छोड़कर भट्ठा में काम करने के लिए बाहर गया था। हाल ही में वह काम से लौटा था।
बताया जाता है कि बिरसा खाना खाकर अपने घर में पत्नी व एक बच्ची के साथ सो गया था। इसी दौरान किसी ने उसकी हत्या करने की नियत से लोहा या भोथरे हथियार से सिर में जोरदार वार कर दिया।
इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसकी हत्या कैसे हुई और क्यों हुई।