जमीन कारोबारी कमलेश ने दाखिल की जमानत याचिका

0
18
Kamlesh kumar
Advertisement

 Kamlesh filed bail petition: जमीन माफिया कमलेश कुमार (Kamlesh kumar) ने सोमवार को जमानत की गुहार लगाते हुए PMLA के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

दाखिल याचिका पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई होगी। मामले में जमानत की गुहार चार्जशीट दाखिल करने के बाद लगाई है।

ED ने 27 जुलाई को कमलेश को किया था गिरफ्तार

ED ने 24 सितंबर को Kamlesh kumar सहित छह के खिलाफ जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आरोपित Kamlesh को ED ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था।

तब से वह जेल में है। ED की छापेमारी (Raid) के दौरान उसके आवास से एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी मिली थी। साथ ही 100 जिंदा कारतूस भी ED ने बरामद किया था।