रांची: राजधानी रांची के रातू की एक युवती को बुढ़मू स्थित साड़म जंगल में ले जाकर चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
घटना मंगलवार शाम की है। इस संबंध में चान्हो पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी राबिन कुजूर व उसके सुभाष उरांव को बीजूपाड़ा चैक से दबोच लिया है।
घटनास्थल बुढ़मू थाना क्षेत्र में होने के कारण पुलिस दोनों आरोपियों व पीड़िता को लेकर बुढ़मू थाने पहुंची। पीड़िता ने बुढ़मू थाना में आवेदन दिया है।
क्या है मामला
बताया जाता है कि पीड़िता के प्रेमी राबिन कुजूर ने फोन करके प्रेमिका को बीजूपाड़ा बुलाया और अपने दोस्त सुभाष उरांव के साथ साड़म आने को कहा।
पीड़िता शाम में सुभाष के साथ बाइक से चोड़ा आयी और उसके बाद सुभाष के साथ पैदल ही साड़म के लिए चल दी।
इस दौरान बीच जंगल में पहुंचने पर सुभाष ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद उसके तीन दोस्त भी वहां आ गए और उन्होंने भी दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करनेवालों में पीड़िता का प्रेमी राबिन कुजूर भी शामिल था।
सुबह सहेली के घर बीजूपाड़ा पहुंची पीड़िता
इसके बाद पीड़िता सुबह अपनी सहेली के घर बीजूपाड़ा पहुंची और वहां से परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद परिजन चान्हो थाना क्षेत्र के डोंगाटोली राबिन के घर पहुंचे, परंतु राबिन के नहीं मिलने पर चान्हो थाना जाकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद चान्हो पुलिस ने पीड़िता के प्रेमी राबिन और उसके दोस्त सुभाष को बीजूपाड़ा चौक से दबोच लिया।