Deadly Attack on Widow: राजधानी रांची के पंडरा महावीर मंदिर के पास एक शख्स ने एक विधवा पर इसलिए जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर दिया, क्योंकि उसने शख्स से शादी करने से इनकार कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी मांडर के बरगाड़ी निवासी सुभान अंसारी (40 वर्ष) को पकड़कर जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता बसंती उरांव की शिकायत पर पुलिसकेस दर्ज (Police Case Registered) कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
पति की मौत के बाद हुई थी दोस्ती
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी। महिला के पति की मौत करीब दो वर्ष पहले हो चुकी है। पति की मौत के बाद उसकी दोस्ती सुभान अंसारी से हुई थी।
बाद में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। महिला का आरोप है कि सुभान असारा उससे शादी करना चाहता था, लेकिन शादी से इनकार करने पर सुभान अंसारी धमकी देने लगा।
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे जब वह पंडरा महावीर मंदिर के पास पहुंची, तब सुभान उसे अकेला देख कर वहां पहुंचा और बहस करने के साथ मारपीट (Beating) करने लगा।
इसके बाद चाकू निकालकर महिला को जान से मारने की कोशिश की। घटना में महिला की बायीं गर्दन के ऊपर और दाहिने हाथ की हथेली में खरोंच लगी है। उसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।