रांची: डोमिसाइल आंदोलन में शहीद हुये लोगों की याद में शनिवार को मेकन चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां शहीद हुए संतोष कुंकल, विनय तिग्गा और कैलाश कुजूर की त्रिमूर्ति लगी हुई है।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि डोमिसाइल आंदोलन में मारे गए हमारे शहीद साथियों की शहादत को बेकार जाने नहीं दिया जाएगा।
जिन मुद्दों और सपनों को लेकर झारखंड अलग राज्य लिया गया था। उसी झारखंड में यहां के लोगों को अपने हक, अधिकार, जल जंगल, जमीन, मान सम्मान, भाषा, संस्कृति, पहचान, रोजगार के सवालों को लेकर डोमिसाइल आंदोलन यहां के आदिवासी मूलवासी जनता ने किया था।
इसी आंदोलन में हमारे कई युवा साथी शहीद हुए हैं। आज हम उन लोगों को याद कर रहे हैं ।
सभा को लक्ष्मीनारायण मुंडा, रतन तिर्की ,राजू महतो, बेलस तिर्की ,सरिता कुजुर निरंजना हेरंज आदि लोगों ने संबोधित किया।
इससे पूर्व मेकन त्रिमूर्ति चौक डोरंडा रांची स्थित संतोष कुंकल, विनय तिग्गा, कैलाश कुजूर की मूर्ति पर सभी लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया।