रांची मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने किया car Dustbin का वितरण

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा रांची ने सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरमू चौक में कार डस्टबिन का वितरण किया।

साथ ही नवजात बच्चे एवं उसकी मां को खाने पीने का सामान, नए कपड़े और नगद रुपये भी दिए गए ताकि वह अपनी दवाइयां तथा जरूरत के सामान ले सकें।

इस अवसर पर प्रांतीय स्वच्छता प्रभारी विनीता सिंघानिया ने कहा कि हम लोग कार डस्टबिन का वितरण करके लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रहे हैं।

बहुत सारे लोग कार में बैठे बैठे कूड़ा इधर-उधर फेंक देते हैं। हमारा उद्देश्य है कि वह यहां वहां ना फेंक कर कूड़ा कार डस्टबिन में ही उस कूड़े को रखें।

साथ ही सही जगह उसे फेंके। स्वच्छ भारत अभियान यह केवल एक जन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह पूरे समाज के लोगों की जिम्मेदारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव स्वेता भाला, मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी आदि मौजूद थे।

Share This Article