रांची: कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियों को कथित तौर पर अगवा कर उनका धर्मांतरण कराने का मामले को लेकर रांची के सिख समुदाय में भारी आक्रोश है।
सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि पहले कि कश्मीर में उनके साथ ऐसी हरकतें होती रही है। समुदाय के लोग सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के नरेश पपनेजा ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में दो सिख लड़कियों को कथित तौर पर अगवा कर उनका धर्मांतरण करने का मामला घोर निंदनीय है।
कुछ दिन पहले भी एक लड़की को अगवा कर जबरन धर्मांतरण की जाने का मामला सामने आया था।
इस तरह की घटनाओं को पूरी ताकत से दबाया जाना चाहिए। भारतवर्ष का संविधान इस तरह की नीच हरकत की इजाजत नहीं देता।
उन्होंने कहा सिख इतिहास की परंपरा गौरवशाली है। सेवा और परोपकार इस धर्म के मूल मंत्र है।
पर इस तरह कश्मीर में दो सिख लड़कियों को अगवा कर धर्मांतरण कराने का प्रयास कतई शोभा नहीं देता है।
इस घटना से पूरे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई है। सरकार को इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।