रांची: रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र में चार योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन योजनाओं में मेयर फंड से निर्मित होने वाली तीन योजनाएं एवं 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से निर्मित होने वाली दो योजनाएं शामिल हैं।
मेयर फंड से निर्मित होने वाली योजनाओं के तहत वार्ड-31 में 14,16,200 रुपये की लागत से बिरसा मुंडा के घर से मसना घाट तक आरसीसी नाली निर्माण होगा।
वार्ड-26 अंतर्गत आजाद हिंद नगर में 2.50 लाख रुपये की लागत से अवस्थित अखरा की चारदीवारी का निर्माण होगा।
वार्ड-17 में डंगरा टोली चौक के समीप विमला भगत के घर के समीप 2.50 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।
इसके अलावा 15वें वित्त आयोग से आवंटित राशि से वार्ड 29 में 90 लाख रुपये की लागत से पहाड़ी मंदिर के चारों ओर पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार, 1.17 करोड़ की लागत से वार्ड-49 में इंदिरा पैलेस हिनू से सचिवालय काॅलोनी होते हुए नीम चौक से सरना स्थल गौस नगर तक बिटुमिनस पथ सुधार कार्य होगा।
मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड 31 के पार्षद अशोक यादव, वार्ड29 की पार्षद सोनी परवीन आदि उपस्थित थे।