रांची: मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को 13 सितंबर को नगर निगम परिषद की बैठक आहुत करने का निर्देश दिया था। लेकिन नगर आयुक्त ने मेयर के निर्देशों का पालन किया और ना ही निगम परिषद की बैठक आहुत की।
निगम परिषद की बैठक किन कारणों से स्थगित किया गया। इसका कारण भी नगर आयुक्त ने स्पष्ट नहीं किया।
नगर आयुक्त की इस कार्यशैली को लेकर मेयर ने नगर आयुक्त से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
इस मामले को लेकर मेयर ने सोमवार को नगर आयुक्त को शोकॉज जारी किया है।
मेयर ने पत्र के माध्यम से कहा है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा-74 के पारा-दो के तहत आपको 13 सितंबर को निगम परिषद की बैठक आहुत करने का निर्देश दिया गया था।
मेयर के निर्देश का अनुपालन नहीं करने के पीछे आपकी मंशा क्या है। जबकि छह सितंबर 2021 को 11 एजेंडों पर मेरी ओर से स्वीकृति प्रदान की गई थी।
साथ ही कुछ कार्यवृत्तों पर कानूनी जानकारी की मांग करते हुए रोक लगाई गई थी, लेकिन आपने मेयर के निर्देशों का अनुपालन क्यों नहीं किया।