Ram Navami Festival: श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय सिंह यादव (Jai Singh Yadav) के नेतृत्व में मंडल के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से मुलाकात कर आगामी रामनवमी महोत्सव को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
इस दौरान शोभायात्रा (Procession) की सुरक्षा, अखाड़ाधारियों के लिए सुविधाएं, ट्रैफिक प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें प्रशासन के समक्ष रखी गईं।
शोभायात्रा मार्ग पर सुविधाओं की मांग
बैठक में मंडल की ओर से उपायुक्त से अनुरोध किया गया कि रामनवमी के दिन शोभायात्रा मार्ग पर अखाड़ाधारियों और झंडाधारियों के लिए पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मुख्य सड़कों की सफाई, गड्ढों की मरम्मत, पर्याप्त रोशनी, पीने के पानी की व्यवस्था और शोभायात्रा मार्ग पर जेनरेटर युक्त लाइटिंग की मांग की गई। संगठन ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रशासन अखाड़ाधारियों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करे, ताकि वे बेहतर तरीके से शोभायात्रा निकाल सकें।
अखाड़ों के लाइसेंस और सुरक्षा इंतजाम
रांची जिले में वर्तमान में 56 लाइसेंसधारी अखाड़े हैं, लेकिन बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई गई।
साथ ही, रामनवमी के दिन शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली शोभायात्राओं को तपोवन मंदिर तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
प्रशासन से यह भी अनुरोध किया गया कि लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया सरल बनाई जाए, जिससे अखाड़ाधारियों को समय पर लाइसेंस मिल सके और तैयारियां बाधित न हों।
कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
महावीर मंडल ने रामनवमी के दिन कानून व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की। संगठन ने मांग की कि शोभायात्रा के दौरान अराजकता फैलाने वालों को पहले ही चिन्हित किया जाए और उस दिन शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रखी जाए।
इसके अलावा, हर क्षेत्र में थाना स्तर पर रामनवमी को लेकर बैठकें आयोजित करने की भी मांग की गई, ताकि समन्वय बना रहे और पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।