रांची में मेट्रो ट्रेन और फ्लाईओवर की योजना, CM हेमंत सोरेन ने शहरी विकास के लिए की बड़ी घोषणा

Digital News
2 Min Read

Metro train and flyover planned in Ranchi: चुनाव बिल्कुल करीब है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर तरह का काम करने में फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। अब उन्होंने राजधानी रांची सहित राज्य के सभी शहरी क्षेत्र के विकास के प्रति पुरजोर प्रतिबद्धता जाहिर की है।

रांची में मेट्रो ट्रेन चलाने की भी योजना

अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर किए पोस्ट में सीएम ने लिखा है- झारखंड समृद्ध, आधुनिक और संधारणीय विकास भविष्य की ओर अग्रसर है।

आगामी चार-पांच वर्षों के दौरान रांची में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित किया जायेगा। राजधानी में एक दर्जन नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड कॉरिडोर और रैपिड ट्रांसपोर्टेशन के अन्य साधन जैसे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य जारी हैं।

बड़े शहरों में रिंग रोड निर्माण की योजना

सीएम ने लिखा है, सभी जिला मुख्यालयों व बड़े शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। कई शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जा चुका है। कई शहरों में रिंग रोड निर्माणाधीन है।

कई शहरों के लिए रिंग रोड की योजना स्वीकृत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि 50 वर्षों के लिए विकास योजना तैयार करना, पर्यावरण संरक्षण के साथ संतुलन बनाए रखना और आम जनता के जीवनस्तर में सुधार लाना राज्य सरकार का लक्ष्य है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article