रांची: झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख और वाणिज्य कर सचिव आराधना पटनायक शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की 25वीं बैठक में शामिल हुए।
जीएसटी काउंसिल की बैठक लखनऊ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई।
जीएसटी काउंसिल की बैठक से पूर्व कृषि मंत्री ने वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक में जीएसटी के क्रियान्वयन के कारण राज्य को हो रही राजस्व क्षति का आकलन किया गया था।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को भाग लेना था। लेकिन वह किसी कारण नहीं जा सके। उनके स्थान पर किसी मंत्री बादल पत्रलेख को भेजा गया है।