रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को रिम्स पहुंचे। वहां उन्होंने रिम्स के आईसीयू में इलाजरत पत्रकार बैजनाथ महतो से मुलाकात की। साथ ही उनके परिजनों से उनका हालचाल जाना।
मौके पर रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को उन्होंने महतो को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो राज्य के बाहर भी बेहतर इलाज के लिए जाना पड़े तो सोचे नही।
इसकी सरकार व्यवस्था करेगी। इस दौरान रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और चिकित्सक डॉ सीबी सहाय भी उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर रांची के सांसद संजय सेठ भी रिम्स पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने बैजनाथ के परिजनों से उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने डॉ सीबी सहाय को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।