राज्यपाल से मिले शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री

News Update
1 Min Read

Shishu Vikas Mandir Committee Minister met the Governor: रांची धुर्वा के शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र (Akhileshwar Nath Mishra) ने राज्यपाल Santosh Gangwar से रविवार को मुलाकात की।

आगामी 26 अक्टूबर को विद्यालय में होने वाले विज्ञान एवं वाणिज्य मेला (Science and Commerce Fair) के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सादर आमंत्रित किया । साथ में विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार, सुनील पाण्डेय , रीतेश झा उपस्थित थे।

Share This Article