Sanjay Seth will Celebrate Diwali with Soldiers: हर कोई अपने सगे-संबंधियों के साथ त्योहार मनाना चाहता है लेकिन भारतीय सेना के जवान (Indian Army soldiers) त्योहारों पर भी हमारी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर डटे रहते हैं।
भारतीय सेना के जवानों के साथ खुशियां मनाने के लिए भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने एक पहल की है।
Sanjay Seth इस वर्ष दीपावली के पर्व पर भारतीय सेना के जवानों के साथ सीमा पर रहकर मनाएंगे। वे लद्दाख के लेह में जाकर जवानों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार, संजय सेठ कल सुबह नई दिल्ली से लेह के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पहुंचने पर वे सबसे पहले सैन्य युद्ध स्मारक में वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे लेह के सीमा क्षेत्र की चौकियों का भ्रमण करेंगे और वहां तैनात जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे। इस दौरान, वे अग्रिम चौकी का दौरा भी करेंगे।
जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में संजय सेठ जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम (Dialogue Program) में भी भाग लेंगे। रक्षा राज्य मंत्री के लिए यह पहला अवसर है जब वे सेना के जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मना रहे हैं।
इससे पहले, कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के बीच विजय उत्सव मनाया था।