रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति रामेश्वर उरांव ने जगन्नाथपुर थाने के सामने स्थित वरिष्ठ नागरिक पार्क का गुरुवार को निरीक्षण किया।
इस पार्क को 20 अगस्त राजीव गांधी की जयंती के मौके पर राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री हेमन्त प्रताप देहाती, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे आदि उपस्थित थे।
रामेश्वर उरांव ने मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजीव गांधी देश के उन महान नेताओं में शुमार हैं जिन्होंने अपने अल्प समय में अमिट छाप छोड़ दी।देश की राजनीति में राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
20 अगस्त को राजीव गांधी की जयन्ती धूमधाम से पूरे राज्य में मनाई जाएगी एवं उन्हें याद किया जाएगा।
प्रवक्ताओं ने कहा कि 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को पार्टी कार्यकर्त्ता पूरे राज्यभर में धूमधाम से मनायेगी।
साथ ही बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी।
इसके अलावा राजीव गांधी की जयंती के मौके पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विचार गोष्ठी, रक्तदान शिविर, अस्पताल एवं गरीबों के बीच फल का वितरण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसकी रूपरेखा तय की जा रही है।