रांची: रांची के तुपुदाना इलाके में शनिवार को चार मंजिला बिल्डिंग से गिरकर एक मिस्त्री की मौत (Death) हो गई।
मृतक का नाम सतीश कुमार बताया गया है। वह डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित शुक्ला कॉलोनी का रहने वाला था।
फ्लैट के ग्रील का ले रहा था नापी
सतीश कुमार बीके सिंह के Flat के ग्रील का नापी के लिए गया था और Flat की नापी ले रहा था।
इसी दौरान वह गिर गया। सूचना पर पहुंची तुपुदाना थाने की पुलिस ने शव को Post Mortem के लिए RIMS भेज दिया।
तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात की जानकारी सामने आयी है कि चार मंजिला बिल्डिंग से गिरकर उसकी मौत (Death) हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।