रांची: मुहर्रम को लेकर 20 अगस्त को झारखंड हाई कोर्ट में अवकाश रहेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पहले 19 अगस्त को अवकाश की घोषणा की गई थी।
झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन ने 20 को अवकाश देने के लिए हाई कोर्ट से आग्रह किया था।
हाई कोर्ट ने अवकाश 20 अगस्त को घोषित कर दिया है।19 अगस्त को हाई कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होगी।
इससे पूर्व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि 19 अगस्त को झारखंड हाई कोर्ट खुला रहेगा और मुकदमों की सुनवाई भी होगी।
अब 19 अगस्त का अवकाश 20 अगस्त को ट्रांसफर हो गया है।
21 अगस्त को शनिवार व 22 अगस्त को रविवार होने के कारण अब झारखंड हाई कोर्ट 23 अगस्त सोमवार को खुलेगा।