Cremated 51 Dead Bodies: मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 51 अज्ञात शवों (Unidentified Bodies) का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया।
मुक्ति संस्था के सदस्य रिम्स के मोर्चरी गृह (Mortuary Home) से शवों को निकालकर जुमार नदी के तट पर लेकर गए। संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी।
संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया (Praveen Lohia) ने कहा कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक कुल 1883 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया।
मौके पर रवि अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, आशीष भाटिया, नीरज खेतान, संदीप कुमार, शिव शंकर शर्मा, राहुल चौधरी, सौरभ बथवाल, पंकज खिरवाल, हरीश नागपाल, पंकज मिढ़ा और कमल चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।