“Facilities Upgraded on Ranchi-Delhi, Mumbai, Bihar, Bengal Trains” : रांची से दिल्ली, Mumbai, Bihar और बंगाल समेत अन्य राज्यों की ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल Indian रेलवे ने इन राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अधिक सुविधा बढ़ाने का ऐलान किया है।
दक्षिण पूर्व Railway रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलवा किया जायेगा। साथ ही ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी।
इन ट्रेनों में लगने वाले जेनरल बोगी की पूरी जानकारी
० Hatia-लोक मान्य तिलक टर्मिनल Express में 20 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे। सेकेंड Sleeper के 7 कोच के स्थान पर 6 कोच लगेंगे।
० हटिया-बेंगलुरु Express में 17 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे।
० हटिया-आनंद विहार में 22 दिसंबर से व आनंद विहार टर्मिनल-हटिया में 23 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगे होंगे।
० रांची-LTT में 25 दिसंबर से व एलटीटी-रांची में 27 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे।
० हटिया-पुणे में 27 दिसंबर से व पुणे-हटिया में 29 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर चार कोच लगेंगे।
० हावड़ा-हटिया में 28 दिसंबर से और हटिया-हावड़ा में 29 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर 3 कोच लगेंगे।
० हटिया-इस्लामपुर में 28 दिसंबर से व इस्लामपुर-हटिया में 31 दिसंबर से सामान्य श्रेणी के दो कोच के स्थान पर 4 कोच, एसी थ्री टियर के 7 कोच के स्थान पर 5 कोच लगेंगे।