रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान के पास अपराधी कालू लामा की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई
इस मामले में एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल राजू तांती नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। कई जगह पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि अपराधी के गिरफ्तार होने की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
रांची पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अपराधी लवकुश शर्मा गिरोह के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है।
इसे लेकर पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। रांची पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है। कालू लामा कुख्यात अपराधी था।
इसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में कुल 18 मामले दर्ज हैं। जबकि घायल सहयोगी शुभम विश्वकर्मा पर भी छह मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद के शूटर ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। कालू लामा कुछ दिनों पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर निकला था।
उल्लेखनीय है कि रांची पुलिस ने बीते 20 अप्रैल 2020 में बरियातू स्थित जोगो पहाड़ से कुख्यात अपराधी कालू लामा को छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया था।
इनके पास से देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा, तीन गोलिया, एक मिसरफायर गोली, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया था। मालूम हो कि कालू लामा बीते 16 अप्रैल 2020 की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
क्या है मामला
मोरहाबादी मैदान के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी एक कार की रेकी करते हुए पहुंचे थे। उस कार में अपराधी कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा था।
अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे।
लेकिन अपराधियों ने उसे जमीन पर पटक कर गोली मार दी। इस घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की इलाज के दौरान मौत हो गयी।