रांची: रांची के नगड़ी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर का बीटीएस कार्ड चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम हुजैफा अंसारी बताया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि 16 जुलाई को भावेश मंडल ने रातू थाना में शिकायत की थी कि मोबाइल टावर का बीटीएस कार्ड की चोरी कर स्कूटी में लेकर भाग रहा है।
सूचना के बाद थाना प्रभारी नगड़ी विनोद राम ने स्कूटी सवार चोर को पकड़ लिया और उसके पास से बीटीएस कार्ड भी बरामद किया।
इसके निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई बीटीएस मशीन को भी बरामद किया गया है।