Dead Body of Girl: बुधवार की देर शाम में नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डुंगरी, चापूटोली में एक सुनसान चारदीवारी के पास से पुलिस ने एक युवती की डेड बॉडी (Dead Body of Girl) बरामद की।
उसकी उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है। खरसीदाग पुलिस के अनुसार चहारदीवारी की हुई जमीन अनिल राय की है।
वहीं पर पुलिस ने झाड़ी से युवती का हरे रंग का पर्स और बाइक का नंबर प्लेट (JH 01BC 2172) मिला है, जो किसी अरविंद कुमार महतो के नाम से रजिस्ट्रड है। युवती के हाथ में गोदना से सूरज लिखा हुआ है। आशंका है कि युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) कर उसकी हत्या कर दी गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
खरसीदाग ओपी प्रभारी Bhavesh Kumar ने बताया कि चारदीवारी की दीवार पीछे से थोड़ी टूटी थी। संभवतः उसी से अपराधी अंदर गए होंगे।
चारदीवारी के अंदर एक कमरा बना है, जिस पर ताला लगा है। कमरे के बाहर बरामदे में चादर और कंबल बिछा है। पास में खून से सना डंडा और बीयर की खाली बोतलें पड़ी थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।