रांची: पिछले दिनों हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2022) में गुमला की सुप्रीति कच्छप (19 ) ने स्वर्ण पदक जीता था।
इसके बाद पैसे की तंगी से जूझ रही सुप्रीति की खबर राज्य सरकार तक पहुंची थ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर संबंधित लोगों को इस पर एक्शन लेने को कहा था।
इसके बाद गुरुवार को गुमला DC सुशांत गौरव (DC Sushant Gaurav) के द्वारा बुरूहू गांव में रहने वाली सुप्रीति की मां बालमती उरांव को उनकी बेटी की सफलता के लिए एक लाख 55 हजार की प्रोत्साहन राशि मुहैया करायी गयी।
सड़क की स्थिति खराब
मौके पर डीसी ने जिला प्रशासन के द्वारा खिलाड़ियों को उनके प्रतिभा के लिए सदैव प्रोत्साहित किया जाता है।
प्रतिभाशील खिलाड़ियों की सहायता के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। सुप्रीति जैसी प्रतिभाशील खिलाड़ी से आज की पीढ़ियों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की इच्छा रखनी चाहिए।
सुप्रीति के परिजनों ने मौके पर DC को बताया कि उनके घर के समीप बने सड़क की स्थिति खराब है, जिसके कारण आवागमन के लिए वहां के लोगों को काफी असुविधा होती है।
अच्छे कार्यों पर सरकार की ओर से और भी कार्य दिए जाएंगे
इस पर DC ने संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क में पीसीसी करवा कर उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया।
सुप्रीति के परिजनों ने अपनी आमदनी के स्रोत की जानकारी देते बताया कि परिवार के सदस्य पेंटिंग तथा रंग रोगन का कार्य कर घर का खर्च निकालते हैं।
इस पर सुशांत ने कहा कि जिले में एनीमिया मुक्त के लिए वॉल पेंटिंग (Wall painting) का कराया जा रहा है। सुप्रीति के परिवार को भी इस कार्य से जोड़ा जायेगा।
अच्छे कार्यों पर सरकार की ओर से और भी कार्य दिए जाएंगे। साथ ही DC कहा कि खिलाड़ी तथा उनके परिवार जनों को जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।