रांची: राज्य में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक दिन 80 हजार से सवा लाख के बीच प्रतिदिन टीकाकरण हो रहा है। इसके बावजूद झारखंड अन्य राज्यों से टीकाकरण में पिछड़ रहा है।
अबतक के टीकाकरण की बात करें तो राज्य में कुल आबादी में से लगभग 24 प्रतिशत को ही पहली डोज का टीका लग सका है।
इस मामले में बड़े राज्यों में बिहार और उत्तर प्रदेश ही झारखंड से पीछे है। दोनों डोज के टीकाकरण में भी यही हाल है।
राज्य की कुल आबादी में 5.8 प्रतिशत को ही दोनों डोज का टीका लग सका है।
विभिन्न आयु वर्ग की बात करें तो 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 50 प्रतिशत बुजुर्गों को ही पहली डोज का टीका लगा है।
आधे बुजुर्गों को अभी भी पहली डोज का भी टीका नहीं लगा है।
18 से 44 वर्ष आयु के 29 प्रतिशत युवाओं तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 43 प्रतिशत को ही पहली डोज का टीका लग सका है।
इस तरह, अभी भी बड़ी आबादी पहली डोज के टीका से ही वंचित हैं।