NEET 2024 Paper Leak : सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने NEET-2024 पेपर लीक मामले (NEET-2024 Paper Leak Case) में 21 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।
CBI द्वारा दायर यह तीसरा आरोप पत्र है। आरोपियों की सूची में रांची रिम्स की छात्रा Surabhi Kumari सहित पटना एम्स के छात्रों के नाम शामिल हैं।
मेडिकल के इन विद्यार्थियों पर NEET-2024 का पेपर Solve करने का आरोप है। तीसरे आरोप पत्र की वजह से पेपर लीक मामले में कुल आरोपियों की संख्या 40 हो गयी है।
यह हैं अभियुक्तों के नाम
राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ मोई, राकेश रंजन उर्फ रॉकी, शशिकांत पासवान उर्फ शशि उर्फ पासू, अविनाश कुमार उर्फ बंटी, करण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद, चंदन सिंह, सुरभि कुमारी, दीपेंद्र शर्मा, कुमार मंगलम विश्नोई, रौनक राज, संदीप कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार बउरा उर्फ पिंटू, अमित प्रसाद महाराणा उर्फ मुन्नू, धीरेन कुमार पंडा, सुशांत मोहंती व पंकज कुमार उर्फ आदित्य।


