अधिवक्ता राजीव कुमार की हुई पेशी, ED को आठ दिनों की मिली रिमांड

News Alert
1 Min Read

रांची: कोलकाता (Kolkata) में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के अधिवक्ता राजीव कुमार की गुरुवार को Video Conferencing के जरिए ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेशी हुई।

ED ने अदालत से अधिवक्ता राजीव कुमार को 14 दिनों के रिमांड (Remand) देने की मांग की लेकिन अदालत ने आठ दिनों के रिमांड की मंजूरी दी। अधिवक्ता राजीव कुमार की शनिवार से रिमांड अवधि शुरू होगी।

याचिका को मैनेज करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से पैसे की मांग

उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट (JHC) के अधिवक्ता राजीव कुमार को Bengal Police ने 50 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार (Arreste) किया था।

राजीव कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज (Manage) करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से दस करोड़ रुपए की मांग की थी।

Share This Article