BIT में MBA में नामांकन के लिए15 तक करें आवेदन

News Alert
1 Min Read

रांची: BIT, मेसरा के MBA Course में नामांकन के लिए फोर्थ राउंड की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

इसमें BIT के मेसरा, लालपुर, पटना, जयपुर और नोयडा कैंपस के MBA Course में नामांकन लिया जा सकता है।

जनरल कोटे के स्टूडेंट्स (Students) के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और ST-SC वर्ग के लिए 1000 रुपये निर्धारित है।

छात्रों का प्रोविजनल सलेक्शन GD AND PI के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।

Share This Article