असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने पारस अस्पताल में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश से की मुलाकात

वेद प्रकाश हर दिन की तरह शाम में अपने सहयोगियों के साथ धुर्वा Bus स्टैंड के निकट स्थित चाय की दुकान में बैठे थे। इसी दौरान अपराधी गोली मारकर फरार हो गए थे

News Desk
1 Min Read

“Assam CM Meets Ved Prakash at Paras Hospital”: रांची आए असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को पारस अस्पताल (Hospital) में इलाजरत पूर्व पार्षद वेद प्रकाश से मुलाकात की। साथ ही पूर्व पार्षद वेद प्रकाश के परिवार वालों को हिम्मत दी।
इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक नवीन जायसवाल व पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।

बताते चलें 7 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे अपराधियों ने पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को गोली मार दी थी।

वेद प्रकाश हर दिन की तरह शाम में अपने सहयोगियों के साथ धुर्वा Bus स्टैंड के निकट स्थित चाय की दुकान में बैठे थे। इसी दौरान अपराधी गोली मारकर फरार हो गए थे।

Share This Article