Fraud Attempt Using Ranchi Civil Court Chief Justice’s: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय के नाम पर वकीलों से ठगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की Photo का इस्तेमाल कर Social Media पर अकाउंट (Account) बनाया है। इस फर्जी अकाउंट (Account) के जरिये ठग रांची सिविल कोर्ट के वकीलों और अन्य लोगों से ठगी करने का प्रयास कर रहा है।
मामले की सूचना मिलने के बाद रांची जिला बार Association के महासचिव संजय विद्रोही ने सभी अधिवक्ताओं को आगाह किया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी माध्यम से रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायायुक्त के नाम पर ठगी की कोशिश की जाती है तो इसकी सूचना निकटतम थाना में दें।
बताते चलें इससे पहले High Court के न्यायिक पदाधिकारियों, Lawyers, रांची DC और अन्य जिलों के DC के नाम पर फेक सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया जा चुका है।