रांची में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की सिर कटी लाश, सनसनी

Digital News
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के किता– सिल्ली रेललाइन पर सोमवार की सुबह एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई, जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

रातू के युवक के रूप में हुई मृतक पहचान

मृतक युवक की पहचान रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण कुमार के रूप में हुई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर युवक की मौत होने की आशंका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पूरी छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

सात जुलाई को होनी थी युवक की शादी

जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार की 7 जुलाई को शादी होने वाली थी।

वह रविवार को डेंटल डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात के 8 बजे परिजनों ने जब कॉल किया तो उसका फोन स्विच ऑफ मिला।

इसके बाद परिजन छानबीन करने के बाद रात के 10 बजे रातू थाना पहुंचे, वहां मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि अरुण का लास्ट लोकेशन सिल्ली थाना क्षेत्र है।

इसकी अगली सुबह सोमवार को रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिल गई।

Share This Article