CBI Arrests Hazaribagh Accused in NEET UG Paper Leak : सोमवार को NEET UG पेपर Leak मामले में Centeral ब्यूरो का Investigation (CBI) ने हजारीबाग से एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
इस तरह यहां से चौथी गिरफ्तारी हो चुकी। यह गिरफ्तारी सोमवार की देर रात कटकमदाग स्थित रामनगर के राज गेस्ट हाउस (Guest House) से की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राज कुमार सिंह उर्फ राजू है।
CBI सूत्रों के अनुसार, राजू मामले में पहले से गिरफ्तार एक दैनिक अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन के संपर्क में था तथा पेपर Leak मामले में इसकी भी भूमिका सामने आई है।
जमाल के बयान पर ही CBI ने इसे कस्टडी में लिया है। सीबीआई Hazaribhag में ही राजू से गहन पूछताछ कर रही है।CBI को Guest हाउस से कुछ कागजात भी हाथ लगे हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है।
बता दें कि इसके पूर्व CBI ने 8 जुलाई को हजारीबाग से स्थित ओएसिस स्कूल पहुंची थी, लोगो से गहन पूछताछ की गई थी।
CBI ने 25 से 28 जून तक इसके कल हजारीबाग में ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए Oasis स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम और पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था।