Jharkhand PGT Teacher Appointment Letter: मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (PGT) के अनुशंसित सात विषयों- हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, गणित एवं इतिहास विषय के सफल अभ्यर्थियों के बीच 12 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव (वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य, कर एवं संसदीय कार्य विभाग), मंत्री सत्यानंद भोक्ता (श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग), मंत्री वैद्यनाथ राम (स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।